अक्सर आपके एंड्रॉयड फोन में एक मैसेज आता है कि योर फोन इज ऑउट ऑफ मेमोरी। और फिर आप जल्दी में फोटो-वीडियोज डिलीट करने लगते हैं। इस सबके बाद भी फोन की समस्या जस की तस रहती है, फोन हैंग भी होता है और फीचर्स फी ठीक से काम नहीं करते। आइए आपको इस समस्या के कारण और इसके निवारण के बारे में बताते हैं, कुछ जरूरी बातें। आप खुद कर सकते हैं ये काम।
कारण: दरअसल, फोन में हर ऐप की टेम्पररी फाइल्स या कैशे लगातार बनते हैं जिन्हें हम कूड़ा भी कह सकते हैं। ये टेम्प फाइल्स आपके फोन का काफी सारा स्टोरेज घेरती हैं और फोन की गति को भी एक समय बाद बहुत ही धीमा कर देती हैं। ये फाइल्स हिडन होती हैं और हमें दिखाई भी नहीं देतीं, इसलिए बड़ी फाइल्स फोटो डिलीट करने के बाद भी ये न तो आसानी से डिलीट हो पाती हैं और न ही फोन में स्पेस बन पाता है। लेकिन हम कुछ आसान स्टेप्स की मदद से अपने फोन में अच्छा-खासा स्पेस मेंटेन कर सकते हैं और फोन से बढ़िया स्पीड लेकर अपने काम आसान कर सकते हैं।
प्ले स्टोर से सी क्लीनर एप डाउनलोड कर सकते हैं
ब्राउजर मेन्यू का यूज से, आप इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- अपना ब्राउजर ओपन करें। इसके बाद मेन्यू ऑप्शन दबाएं। यह अक्सर तीन डॉट्स के रूप में होते हैं। ऑप्शन कम हैं, तो मोर का ऑप्शन दबाएं।
- सेटिंग्स को सिलेक्ट करें- इससे ब्राउजर सेटिंग मेन्यू खुलेगा। आप हिस्ट्री ऑप्शन से ही टेम्पररी फाइल्स डिलीट कर सकते हैं।
- सिलेक्ट प्रायवेसी (अगर एप्लीकेबल है)। सभी ब्राउजर्स में इस ऑप्शन को सिलेक्ट करने की जरूरत नहीं होती।
- क्लियर ब्राउजिंग डेटा और कैशे ओपन करें और डिलीट ऑप्शन की प्रोसेस फॉलो कर सुनिश्चित करें कि आपने अनयूज्ड फाइल्स डिलीट कर दी हैं।
ये स्टेप्स भी हैं मददगार
- सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में सेटिंग एप खोलिए। ये आपको आपके एप ड्रावर में मिलेगा। या फिर अपनी डिवाइस के मेन्यू बटन को दबाकर भी सेटिंग्स को सिलेक्ट कर सकते हैं।
- ऐप या एप्लीकेशन - इससे एंड्रॉयड फोन में इंस्ट्राल्ड एप्स की एक पूरी लिस्ट आपके सामने खुल जाएगी।
- सिलेक्ट ऑल- इस ऑप्शन से फोन में इन्स्टाल्ड सारे ऐप आपके सामने होंगे।
- अपने ब्राउजर का बटन दबाएं- ये ब्राउजर, इंटरनेट, क्रोम आदि हो सकता है।
फिर स्टोरेज पर क्लिक करें फिर क्लियर कैशे बटन प्रेस करें- इससे वो सारा डेटा रिमूव हो जाएगा, जो आपके ब्राउजर ने स्टोर कर लिया था और अब काम का नहीं है। इस प्रोसेस को अन्य ब्राउजर के साथ रिपीट करें और हरेक ऐप से कैशे और टेम्प फाइल्स को डिलीट करें। कैशे क्लीन कर अब आप अपने फोन में फोटो और वीडियो के लिए खूबसारी जगह बना सकते हैं और पहले की अपेक्षा फोन में एप्लीकेशन ओपन करने में ज्यादा स्पीड और हल्कापन भी महसूस करेंगे।
सी क्लीनर भी है उपयोगी...
- आप प्ले स्टोर से सी क्लीनर एप डाउनलोड कर सकते हैं। यह एंड्रॉयड वर्जन क्लीनिंग के लिए जाना पहचानाना विंडोज प्रोग्राम है।
- डाउनलोड के बाद इसे स्टार्ट करें। एनालाइज ऑप्शन को प्रेस कर आप अनयूज्ड फाइल्स को स्केन कर सकते हैं। एनालाइज होने तक इंतजार करें।
- सुनिश्चित करें कि सभी कैशे बॉक्सेस चैक कर लिए हैं। इसमें कैशे, गूगल मैप हिस्ट्री, ब्राउजिंग हिस्ट्री, थम्बनेल कैशे आदि शामिल हैं।
- क्लीन का बटन दबाएं, तो सारा चैक किया हुआ बेकार डेटा डिलीट हो जाएगा