ट्रक से टकराई तस्करों की कार, सड़क पर बिखरी शराब की बोतलें, फरार हुए दो तस्करों को पुलिस ने पकड़ा

गुंदोज राष्ट्रीय राजमार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर काकोसा होटल के सामने एक कार ट्रक से टकरा गई। इससे कार सड़क पर पलटी होकर डिवाइडर चढ़कर सड़क के दूसरी तरफ चली गई। इस दाैरान कार का एक टायर फट गया। कार में भारी मात्रा में शराब भरी हुई थी। मामले की जानकारी मिलते ही गुड़ा एंदला से पुलिस दल ने पहुंचकर शराब काे बरामद कर कार काे जब्त कर लिया है। इस मामले में दाे शराब तस्कराें काे भी गिरफ्तार किया गया है।



पुलिस के अनुसार एक कार में दाे शराब तस्कर अवैध रूप से हरियाणा ब्रांड की शराब भरकर सप्लाई करने के लिए ले जा रहे थे। यह कार पलटते हुए फाेरलेन के बीच मे डिवाइडर से टकराते हुए सड़क के दूसरे हिस्से में जा गिरी। इस दाैरान टायर भी फट गया। कार से शराब की बाेतलें निकलकर सड़क पर भी बिखर गई। जानकारी के बाद गुड़ा एंदला थाने से एएसआई रामलाल पुलिस दल के साथ माैके पर पहुंचे। शराब की बाेतलाें काे बरामद किया गया। 



5 घंटे की मशक्कत के बाद दाेनाें काे दबाेचा
 पुलिस का कहना है कि कार के पलटते ही दाेनाें आराेपी वहां से भाग छूटे थे। इसके बाद वे खेताें में जाकर छिप गए। पुलिस ने आराेपियाें काे पकड़ने के लिए उनका लगातार पीछा किया। ग्रामीणाें ने भी पुलिस का सहयाेग किया। आखिर में आराेपी मवीर पुत्र जगदीश जाट, निवासी बड़वासनी, जिला सोनीपत, हरियाणा तथा सुमीत पुत्र आजाद निवासी बड़वासनी, जिला सोनीपत, हरियाणा काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आराेपी इस शराब काे गुजरात में सप्लाई करने के लिए ले जा रहे थे।Image result for aved sarab pakadi pali